बिच्छू काटने की दवा में देरी है; तो 13 चमत्कारी घरेलु उपाय बिच्छू के जहर को तुरंत कम करेगा, Scorpion Sting Remedies

अगर आपको गलती से बिच्छू ने काट लिया है और बिच्छू काटने की दवा में देरी है तो यहां पर बताए गए बिच्छू के काटने पर घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, जो आपके दर्द को कम करने में सहयोग करेंगे जिससे आप आराम से डॉक्टर के पास जाकर के उचित दवा ले सकें।

बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय
बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय

बिच्छू काटने की दवा (Bichu katne ki dawa) / घरेलू उपाय

बिच्छू काटने की दवा का इस्तेमाल उचित डॉक्टर की निगरानी में किया जाना चाहिए, डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली दवा एनेस्थेटिक, काॅर्टिकोस्टेराइड, एंटीहिस्टामाइन, मिडाजोलम इत्यादि। 

बिच्छू के काटने पर घरेलू उपाय (Bichu ke katne par gharelu upay)

बिच्छू काटने का घरेलू उपाय करने से पहले बिच्छू के द्वारा काटे गए स्थान पर अच्छे साबुन और साफ पानी से धुलाई करें उसके बाद जिस जगह पर बिच्छू ने काटा है, वहां पर बर्फ के टुकड़ों को सूति कपड़े में लपेट करके सिकाई करें और काटे हुए स्थान को हिलाने डुलाने से बचे जिससे जहर तेजी से नहीं फैलेगा, अगर बिच्छू का डंक हाथ की उंगलियों में लगा है तो अंगुली में पहनी हुई अंगूठियां निकाल देना चाहिए।

बिच्छू का डंक उतारने के घरेलू उपाय

1. लहसुन का पेस्ट  

बिच्छू काटने का घरेलू उपाय में 10 से 12 कच्चे लहसुन की कलियों को पीसकर के पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को लगाने से पहले बिच्छू के द्वारा काटे गए स्थान को अच्छी प्रकार से साफ कर लें, इसके बाद इस पेस्ट को काटे गए स्थान पर लगा दें। और जब तक बिच्छू काटने की दवा नहीं मिल जाती है, इससे आपको आराम मिलेगा।

2. तुलसी पत्ता 

तुलसी पत्ता औषधि गुना से भरपूर होता है इसलिए यदि बिच्छू काटने का घरेलू उपाय करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ताजे हरे तुलसी के पत्तों को पीसकर के बिच्छू के द्वारा काटे गए स्थान पर लगा लेना चाहिए या फिर आप पत्तों से निकल गए रस को लगा सकते हैं जिससे आराम मिल सकता है।

3. सेब का पत्ता  

सेब की 10 ग्राम पत्तियों को पीस करके लगभग 450 ग्राम पानी में उबाले जब पानी उबल करके एक चौथाई (1/4) रह जाए तो उसे छान करके पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक डाल करके सेवन करना चाहिए, इसे बिच्छू का डंक उतारने के घरेलू उपाय मन जाता है इससे बिच्छू के काटने से जो दर्द होता है उससे तुरंत राहत मिलती है।

4. फास्फोरस का इस्तेमाल 

बिच्छू काटने की दवा जल्दी ना मिलने पर आप घरेलू उपाय के तौर पर फास्फोरस का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको माचिस की कुछ तिलिया लेनी है और उनके मसाले वाले हिस्से को छुड़ा करके उसमें हल्की सी पानी की मात्रा मिलाकर के एक पेस्ट बना लें इसके बाद बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगा दें इसके लगाने से जलन और दर्द दोनों से आराम मिलेगा। हलाकि ये तरिका कारगर है या नहीं इसपे रिसर्च होना बाकी है, कुछ लोगों का मानना ​​है कि ये तरिका काम नहीं करता है। 

5. फिटकरी

फिटकरी का इस्तेमाल सदियों से औषधि के रूप में किया जाता रहा है, बिच्छू के डंक मारने पर आप फिटकरी की थोड़ी सी मात्रा को पीस ले उसके बाद उसमें पानी मिला करके महीन पेस्ट तैयार कर ले, इस पेस्ट का इस्तेमाल बिच्छू के काटे हुए स्थान पर करें। यदि आप जल्दी राहत पाना चाहते हैं तो फिटकरी को किसी मोमबत्ती की सहायता से पिघला लें इसके बाद पिघले हुए फिटकरी को बिच्छू के डंक मारे हुए स्थान पर एक से दो बूंद लगा दें यह तुरंत आराम दिलाने में कारगर साबित होता है।

6. स्प्रिट (spirit) 

बिच्छू के काटे हुए स्थान पर स्प्रिट लगाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है इसको लगाने के लिए आप रुई के छोटे से टुकड़े में स्प्रिट की कुछ मात्रा ले लें उसके बाद काटे हुए स्थान पर कुछ देर तक लगा रहने दे यह बिच्छू के दर्द को कम करने में सहायक सिद्ध होता है।

7. गर्म दूध और घी 

गर्म दूध में थोड़ी सी मात्रा में घी मिला करके पीने से बिच्छू के काटने के दर्द से राहत मिलती है, लगभग 20% दर्द तुरंत काम हो जाता है इसके बाद आपको पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए।

8. गर्म पानी और सेंधा नमक

सबसे पहले एक पानी गर्म करने वाला भगोना ले और उसमें थोड़ी सी मात्रा में पानी भरकर के एक चम्मच सेधा नमक और दो चुटकी खाने वाला सोडा मिला करके पानी को अच्छी प्रकार से उबलने दें, जब पानी अच्छी प्रकार से उबल जाए तब आपको एक सूती कपड़े की पट्टी बना लेनी है उस पट्टी को पानी में डूबा करके बिच्छू के काटे हुए स्थान पर बिना कपड़े को निचोडे लगाना है इससे बिच्छू का दर्द तुरंत कम करने में सहायता मिलेगी।

9. खाने वाला सोडा (Baking soda)

खाने वाला सोडा बिच्छू काटने का घरेलू उपाय साबित हो सकता है इसके लिए आपको थोड़ी सी मात्रा में खाने वाला सोडा लेना है और उसे एक सूती कपड़े में बंद करके पोटली नुमा बना लेना है, अब इस पोटली को गर्म तवे पर सेक करके बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाना है यह बिच्छू के जहर को कम करने में मदद करता है।

10. गामा गोभी

गामा गोभी की पत्तियों को मसाला करके उसके रस को मरिज की नाक में डाल देने से बिच्छू के काटने में आराम मिलता है यह 15 से 20 मिनट के अंदर बिच्छू के दर्द को कम करने में सहयोग करता है।

11. पुदीने का पत्ता

बिच्छू काटने पर पुदीने का पत्ता पीस करके बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाना चाहिए यह बिच्‍छू का जहर उतारने के लिए तथा दर्द से और जलन से आराम दिलाने में कारगर साबित होता है साथ में मरीज को पुदीने का रस भी पीने को दे सकते हैं

12. मूली का इस्तेमाल

बिच्छू काटने का घरेलू उपाय में आप मूली का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको मूली को पीसकर के उसका पेस्ट बना ले इसके बाद उसे पेस्ट में साधारण नमक या फिर सेंधा नमक मिला करके बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है अगर मरीज चाहे तो 1 या 2 मूली को खा भी सकता है।

13. इमली के बीज

इमली के बीज को किसी पत्थर पर घिसकर के बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाने से बिच्छू का दर्द जल्दी से दूर होता है।

सुबह की अच्छी आदतें; जो किसी चमत्कार से कम नहीं, सफल बनाने के लिए सुबह की शुरुआत

बिच्छू के काटने पर क्या करें (What to do if you are bitten by a scorpion)

बिच्छू के काटने पर सबसे पहले बिच्छू से उचित दूरी बना लो हो सकता है बिच्छू एक बार से अधिक डंक मार दे जिससे आपको और अधिक तकलीफ हो सकती है बिच्छू के काटने पर काटे हुए स्थान को साफ पानी से किसी साबुन की मदद से जरूर धो लें इसके बाद वहां बर्फ के टुकड़े या ठंडा पानी से सिकाई करें,

यदि आपको आंखों से धुंधला दिखाई देने लगे, बहुत ज्यादा पसीना आने लगे, बेचैनी, सर दर्द और बदन में दर्द होने लगे तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और बिच्छू काटने की दवा लेना चाहिए क्योंकि यह इस बात का संकेत है कि आपको किसी जहरीले बिच्छू ने डंक मारा है।

बिच्छू काटने का असर कितना देर रहता है

बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय
बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय

बिच्छू काटने का असर कुछ घंटे से लेकर तीन से चार दिनों तक रह सकता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको बिच्छू की कौन सी प्रजाति ने डंक मारा है साधारण रूप से बिच्छू के काटने का असर 24 घंटे में काफी कम हो जाता है लेकिन आपको डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए,और बिच्छू काटने की दवा लेना चाहिए।

मुर्गे की कलेजी खाने के फायदे; और नुकसान लेकिन सावधान पहले जानों 1 महिने में कितनी कलेजी खाना चाहिए

बिच्छू के जहर में क्या पाया जाता है? (What is found in scorpion venom)

बिच्छू का जहर न्यूरोटोक्सीन होता है यह बिच्छू के शिकारी को पैरालाइज करने के लिए इस्तेमाल में आता है जब भी बिच्छू किसी को काटता है तो वह उसके नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है बिच्छु के जहर में क्लोरोटोक्सिन पाया जाता है, जो ट्यूमर और कैंसर ग्रस्त मरीजों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है,

मुख्य रूप से इसका उपयोग ट्यूमर और कैंसर वाली कोशिकाओं को चिन्हित करने में किया जाता है। बिच्छुओं की कई प्रजातियां होती हैं इसलिए उनके जहर में भी विभिन्नताएं देखी जाती हैं मुख्य रूप से एंजाइम, प्रोटीन और पेप्टाइड पाए जाते हैं जो अलग-अलग मात्रा में मौजूद होते हैं जो बिच्छू के काटने पर विभिन्न प्रकार का लक्षण दिखते हैं जिसमें सुजन, अत्यधिक दर्द और कुछ एलर्जी से संबंधित लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं, ऐसा होने पर बिच्छू काटने की दवा जरूर लेना चाहिए।

बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय
बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय
कॉम्पोनेंटप्रतिशत
पेप्टाइड्स20-30%
एन्जाइम्स30-40%
ऐमीन्स10-15%
लिपिड्स5-10%
अन्य प्रोटीन्स5-10%

क्या सभी बिच्छू जहरीले होते हैं?

हां, सभी बिच्छू जहरीले होते हैं लेकिन बिच्छुओं की लगभग 1,000 प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें मौजूद जहर की मात्रा और इसका असर अलग-अलग होता है। कुछ बिच्छू में पाए जाने वाला जहर इंसानों की मौत का कारण भी बन सकता है, इसलिए किसी प्रकार के बिच्छू काटने पर आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।

बिच्छू का जहर किसको ज्यादा असर करता है? 

बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय
बिच्छू काटने की दवा और घरेलु उपाय

बिच्छू का जहर किसी व्यक्ति को कितना प्रभावित करेगा यह उसे व्यक्ति के इम्यून सिस्टम के ऊपर भी निर्भर करता है, ज्यादातर देखा गया है कि बिच्छू का डंक बच्चों को और बुजुर्गों को बहुत ज्यादा तकलीफ देता है, वहीं वयस्कों में उसका दर्द कम होता है लेकिन कुछ बिच्छू ऐसे होते हैं जो वयस्कों में भी असहनीय दर्द पैदा कर सकते हैं।

तुरंत बीपी कम करने के घरेलू उपाय; 5 अति प्रभावशाली तरीके

बिच्छू काटने की दवा -निष्कर्ष

बिच्छू के काटने पर आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, साधारण तौर पर इसका जहर सांप के जहर की तरह घातक नहीं होता बिच्छू के काटने पर आपको पर्याप्त समय मिल जाता है, जिससे आप डॉक्टर को दिखा करके उचित तो दवा ले सकते हैं।

कई लोग बिच्छू काटने का घरेलू उपाय करना उचित समझते हैं, ऐसे में ऊपर बताए गए कुछ बिच्छू काटने का घरेलू उपाय आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Follow on YouTube

मेडिको सूत्र (MedicoSutra) पर आने के लिए धन्यवाद हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं

कृपया अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें

धन्यवाद 

 

Author

  • बिच्छू काटने की दवा में देरी है; तो 13 चमत्कारी घरेलु उपाय बिच्छू के जहर को तुरंत कम करेगा, Scorpion Sting Remedies » MedicoSutra

    MedicoSutra team help to write and edit articles, after tacking interview of qualify doctors and experts. and also submit doctors articles.

    View all posts
Share this on

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सावन में दही खाने से क्या होता है, ऐसे लोग बच के रहे लौंग का फूल किसे नहीं खाना चाहिए ? दांतों में पानी लगना घरेलू उपाय से दूर होगा कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के लक्षण; Covishield Vaccine side effects लव ब्रेन डिसऑर्डर; तुरंत 5 तरीके से बचाएं खुद को