बीड़ी पीने से क्या होता है; जाने शरीर को 10 जगह से खोखला कर देने वाले बीड़ी पीने के नुकसान, Bidi Smoking

बीड़ी पीने से क्या होता है यह जाने बगैर अगर आप प्रतिदिन बीड़ी पीते हैं तो आपको बीड़ी पीने के नुकसान को अच्छे से समझ लेना चाहिए। यह बीड़ी (bidi) आपके स्वास्थ्य को बहुत बुरे तरीके से प्रभावित करती है, इसके अंदर मौजूद हानिकारक रासायनिक तत्व आपके शरीर को अंदर से खोखला करते रहते हैं और कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण भी बनते हैं।

बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान
बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान

Table of Contents

बीड़ी पीने से क्या होता है (Bidi pine se kya hota hai) 

एक सामान्य साइज की बीड़ी पीने से मुंह, फेफड़े, पेट, हाथ, रक्त, हृदय और गला इत्यादि का कैंसर होने की संभावना कई गुना अधिक हो जाती है। क्योंकि एक बीड़ी के धुएं में सिगरेट की तुलना में दो (2) गुनी से भी ज्यादा निकोटीन मौजूद होता है जो आपके स्वास्थ्य को बहुत खराब करने के लिए पर्याप्त है। इसलिए आपको यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए की बीड़ी पीने से क्या होता है यह आपके स्वास्थ्य को कितना प्रभावित कर सकता है। 

बीड़ी पीने के 3 फायदे 

बीड़ी में मौजूद निकोटिन आपके शरीर से थकान को दूर करने में और नींद को भागने में मदद करता है लेकिन आपको एक बात नहीं भूलना चाहिए कि बीड़ी पीने के फायदे से ज्यादा नुकसान होते हैं। इसलिए आपको बीड़ी पीने के फायदे के ऊपर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए।

बीड़ी पीने के बाद क्या होता है

बीड़ी पीने के बाद बीड़ी के धुएं में मौजूद निकोटीन आपके फेफड़ों में जाकर के खून में मिल जाता है, और वह आपको कुछ पल के लिए अच्छा लगता है। लेकिन, जैसे इसका असर खत्म होता है आपको दोबारा बीड़ी पीने की तलब लग जाती है इसलिए आपको गलती से भी बीड़ी पीने की आदत नहीं डालनी चाहिए, अगर आपको पहले से बीड़ी पीने की लत लग चुकी है तो तुरंत छोड़ देना चाहिए, खास करके तब जब आपको पता हो की बीड़ी पीने से क्या होता है।

बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान
बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान

बीड़ी कैसे बनती है

बीड़ी को बनाने के लिए तेंदू ( Diospyros melanoxylon) के पत्तों में सुखाए हुए तंबाकू के पत्तियों को छोटा-छोटा बारिक भूसी के रूप में कट करके भरा जाता है बीड़ी बनाने वाली कुछ कंपनियां अब इन तंबाकू के पत्तों में फ्लेवर को भी मिलने लग गई है जिससे कई फ्लेवर की बीड़ी आमतौर पर देखने को मिलती है जो किसी भी रूप से हमारे हमारे स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

1 दिन में कितनी बीड़ी पीनी चाहिए

वैसे तो हमारी सलाह यह रहेगी कि आपको बीड़ी नहीं पीना चाहिए लेकिन अगर आप बीड़ी छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और आप धीमे-धीमे बीड़ी पीना कम करना चाहते हैं तो आप दिन में अधिकतम एक (1) से दो (2) बीड़ी पी सकते हैं यह आपके शरीर को नुकसान जरुर पहुंचाएगा, लेकिन अधिक बीड़ी पीने से आप बच जाएंगे और कोशिश करें कि धीमे-धीमे बीड़ी पीना छोड़ दें। और आपको यह भी पता होना चाहिए कि एक बीड़ी पीने से आप अपनी जिंदगी के 15 से 20 मिनट कम करते जाते हैं।

क्या बीड़ी सिगरेट से ज्यादा नुकसान करती है (Bidi vs cigarette)

हां, बीड़ी सिगरेट से ज्यादा नुकसान करती है बहुत से लोगों का यह मानना होता है कि बीड़ी पीना सिगरेट की तुलना में सुरक्षित है, लेकिन आपको बता दें कि एक बीड़ी, दो(2) से तीन (3) सिगरेट पीने के बराबर होती है। और इसमें मौजूद निकोटिन की मात्रा भी सिगरेट में पाई जाने वाली निकोटिन की मात्रा से दो गुनी (2) से भी अधिक होती है।

बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान
बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान

बीड़ी में कौन सा नशा होता है

बीड़ी के पीने से होने वाला नशा उसमें मौजूद निकोटिन की वजह से होता है यह एक प्रकार का सूखा नशा माना जाता है इसके लगातार सेवन करने से आपको पाचन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। एक बीड़ी के अंदर लगभग 6,500 हजार से 7000 प्रकार के रसायन होते हैं जिसमें से करीब 200 रसायन ऐसे होते हैं जो आपके शरीर में जहर की तरह काम करते हैं

बीड़ी पीने से कहां का कैंसर होता है 

बीड़ी पीने से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला अंग फेफड़ा है यदि आप लंबे समय से बीड़ी का सेवन रहे हैं तो आपको फेफड़े का कैंसर होने की संभावना सबसे अधिक होती है। इसके साथ-साथ यह आपके शरीर में स्वसन संबंधी अनेक बीमारियों का कारण भी बनता है

बीड़ी पीने के नुकसान ( bidi pine ke nuksan ) / बीड़ी पीने से शरीर में क्या नुकसान होता है 

  1. अस्थमा 
  2. फेफड़ों में सूजन 
  3. सांस लेने में तकलीफ 
  4. सीने में दर्द 
  5. कफ बनना 
  6. अत्यधिक खांसी आना 
  7. कमजोरी महसूस होना 
  8. आंखों से कम दिखाई देना 
  9. दातों का पीला पड़ना 
  10. खाने के स्वाद में कमी 

क्या बीड़ी पीने से पेट साफ होता है

प्रकृति में मौजूद वे सभी तत्व जिनके सेवन से नशा होता है वह हमारे पाचन तंत्र को किसी ने किसी रूप से जरूर प्रभावित करते हैं इसलिए बीड़ी पीने से पेट साफ नहीं होता बल्कि जब हम बीड़ी पीते हैं तो वह हमारे आंत पर विशेष प्रकार का दबाव बनाता है, जिससे हमें फ्रेश होने में अच्छा लगता है।

लेकिन आपको बता दें यह आपके लिए बहुत घातक सिद्ध होगा क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब होने लगता है और आँतों से संबंधित समस्या भी जन्म लेने लग जाती है और आंतों की सफाई अच्छे से नहीं हो पाती। अपने पेट को साफ रखने के लिए अपने खान-पान का उचित ख्याल रखें कोशिश करें कि आपके खाने में फाइबर से भरपूर भोजन मौजूद हो। यदि आपका मल बहुत कड़ा बनता है तो उसे मुलायम करने के लिए पढ़ें।

क्या बीड़ी पीने से हार्ट अटैक आ सकता है

हां, बीड़ी पीने से हार्ट अटैक आ सकता है। क्योंकि, बीड़ी में मौजूद धुआं उसमें मौजूद निकोटिन तथा हजारों की मात्रा में मौजूद हानिकारक रासायनिक तत्व हमारे खून में जाकर के मिल जाते हैं, इसके बाद वह हृदय में मौजूद रक्त वाहिकाएं ( धमनियों, और शिरा ) सिकुड़ने लग जाती हैं, जिससे हमारे हृदय को जरूरत के हिसाब से खून नहीं पहुंच पाता है, फलस्वरुप हमें शुरुआती समय में हार्ट के फेल होने का खतरा रहता है, लेकिन अगर हम बीड़ी, सिगरेट पीना नहीं छोड़ते हैं तो हार्ट अटैक आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

क्या फिल्टर वाली बीड़ी नुकसान करती है

हां, फिल्टर वाली बीड़ी (filter bidi) भी नुकसान करती है। बहुत से लोगों को यह लगता है कि बीड़ी में फिल्टर लगने की वजह से वह कम नुकसान पहुंचती है लेकिन ये बात गलत है। असल में धूम्रपान मैं इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ में लगने वाला फिल्टर सिर्फ उससे निकलने वाली गर्मी को कम करने के लिए होता है धुएं में मौजूद निकोटिन आपके शरीर में पहुंचता रहता है।

बिच्छू काटने की दवा में देरी है; तो 13 चमत्कारी घरेलु उपाय बिच्छू के जहर को तुरंत कम करेगा 

क्या बीड़ी पीने से होंठ काले होते हैं

हां, बीड़ी पीने से होंठ काले होते हैं दरअसल जब हम बीड़ी को पीते हैं तो उसमें किसी प्रकार का फिल्टर मौजूद नहीं होता जिसकी वजह से हमारे होठों पर जलती हुई बीड़ी से सीधे गर्मी पहुंचती है, जिससे होंठ काले हो जाते हैं। आपको बताते चलें कि फिल्टर लगी हुई सिगरेट पीने से भी होंठ काले हो जाते हैं।

बीड़ी बनाने का तरीका क्या है

बीड़ी बनाने के लिए सबसे पहले तेंदू के पत्ते को काट करके सुख लिया जाता है, जब पत्ते सूख जाते हैं तो उसे बीड़ी के आकार का काट लिया जाता है, इसके बाद उसमें तंबाकू भरा जाता है, जो हमें तंबाकू के पेड़ के पत्तों को सुखा करके मिलता है। तंबाकू भरने के लिए तंबाकू के पत्तों को मशीन की सहायता से बारीक काट लिया जाता है इसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हाथों से बीड़ी में बारीक कटे हुए तंबाकू को भरकर के पैक कर देते हैं, इसके बाद यह बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाता है।

बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान
बीड़ी पीने से क्या होता है; बीड़ी पीने के नुकसान

बीड़ी का इस्तेमाल कब से किया जाता है

बीड़ी का इस्तेमाल 18वीं शताब्दी के शुरुआती समय से किया जाता रहा है इसकी खोज का श्रेय किसी वैज्ञानिक को नहीं बल्कि काम करने वाले मजदूरों को जाता है जो काम करने के बाद जब आराम करते थे तो बचे हुए तंबाकू के टुकड़ों को सूखे पत्ते में लपेट करके पीते थे।

मुर्गे की कलेजी खाने के फायदे; और नुकसान लेकिन सावधान पहले जानों 1 महिने में कितनी कलेजी खाना चाहिए

बीड़ी पीने से क्या होता है -निष्कर्ष

ऊपर लिखी बातों को पढ़कर के आपको यह समझ आ चुका होगा कि बीड़ी पीने से क्या होता है यह हमारे शरीर पर क्या असर करती है डॉक्टर आदित्य का यह सुझाव रहेगा की किसी भी व्यक्ति को धूम्रपान नहीं करना चाहिए चाहे वह बीड़ी हो या फिर सिगरेट बहुत से लोगों को या भ्रम होता है कि सिगरेट की तुलना में बीड़ी सुरक्षित होती है,

मगर आपको जानकर यह हैरानी होगी कि सिगरेट के मुकाबले बीड़ी पीना अत्यधिक खतरनाक होता है परंतु हमारा यह बिल्कुल भी मनाना नहीं है कि आप बीड़ी छोड़कर के सिगरेट पीने लग जाए हमें खुशी होगी कि आप धूम्रपान करना बंद कर दें। 

Follow on YouTube 

मेडिको सूत्र (MedicoSutra)पर आने के लिए धन्यवाद हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं

कृपया अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें

धन्यवाद

Author

  • बीड़ी पीने से क्या होता है; जाने शरीर को 10 जगह से खोखला कर देने वाले बीड़ी पीने के नुकसान, Bidi Smoking » MedicoSutra

    MedicoSutra team help to write and edit articles, after tacking interview of qualify doctors and experts. and also submit doctors articles.

    View all posts
Share this on

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सावन में दही खाने से क्या होता है, ऐसे लोग बच के रहे लौंग का फूल किसे नहीं खाना चाहिए ? दांतों में पानी लगना घरेलू उपाय से दूर होगा कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के लक्षण; Covishield Vaccine side effects लव ब्रेन डिसऑर्डर; तुरंत 5 तरीके से बचाएं खुद को