सफेद बालों को काला, घना और मजबूत कैसे बनाएं? अजमाओ भरोसेमंद यह 1 घरेलू नुस्खा

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए आपको एक पुराने समय से चले आ रहे घरेलू नुस्खे को अपनाना चाहिए हम इस नुस्खे में बात करेंगे कि आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काले घने और मजबूत कैसे रख सकते हैं साथ में आपके बालों का झड़ना भी खत्म हो जाएगा | 

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत कैसे बनाएं

सफेद बालों को काला
सफेद बालों को काला

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सरसों का तेल, मेथी, कलौंजी, गुड़हल का पत्ता और फूल, एक प्याज और थोड़ी सी मात्रा में करी पत्ता की भी जरूरत पड़ेगी, जो बालों को नेचुरल तरीके से काला घना और मजबूत बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा |  

-: पहला चरण :-

बालो के लिए घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए एक गिलास पानी लेना होगा उसके अंदर एक चम्मच मेथी, एक चम्मच कलौंजी, थोड़े से करी के पत्ते, गुड़हल के पत्ते और एक या दो गुड़हल के फूल को लेना है, अब इन सामग्री को हल्की आंच पर गर्म करना है जब ग्लास का पानी एक गिलास से घटकर के आधा गिलास बचे तब इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें,

इसके बाद पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर के रख लें जिसे हम बालों के लिए टोनर के रूप में इस्तेमाल करेंगे, इस टोनर के इस्तेमाल के बाद हम जिस तेल को बनाने वाले हैं उसका इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इससे पहले जान लेते हैं की करी के पत्ते, गुड़हल के फूल, और मेथी में ऐसा क्या पाया जाता है ? जो सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए, आपके बालों को पोषण देने के साथ-साथ  मुलायम बनान मे सहयोग देता है |  

सफेद बालों को काला
सफेद बालों को काला

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए करी का पत्ता 

इसके अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन, फोलेट, प्रोटीन और विटामिन ई के साथ साथ अन्य आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं जिससे बाल नेचुरल तरीके से काले, घने और मुलायम होते हैं |

बालों में करी पत्ता लगाने का सही और भरोसेमंद तरीका

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए गुड़हल का फूल 

गुड़हल के फूल को अक्सर सिर्फ पूजा में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके और कई महत्वपूर्ण प्रयोग होते हैं जिसमें से यह बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, इस फूल के अंदर  “अमीनो एसिड” पाया जाता है जो बालों को पोषण देता है, और साथ में “फ्लेवेनॉइड्स” पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ के लिए विशेष लाभकारी होता है | 

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए मेथी का दाना 

मेथी का दाना आपके बालों को पोषण देने में विशेष रूप से समर्थ होता है क्योंकि इसके अंदर प्रोटीन, निकोटीनिक एसिड, की मात्रा पाई जाती है जो बालों को मजबूत बनाने और झड़ने से रोकने में मदद करता है, इसके लिए मुख्य रूप से लेसिथिन भी जिम्मेदार होता है जो इस मेथी के दाने में पाया जाता है | 

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए कलौंजी 

कलौंजी में टेलोजेन एफ्लुवियम पाया जाता है यह ऐसा रासायनिक पदार्थ होता है जो आपके बालों को झड़ने से रोकता है इसका इस्तेमाल सफेद बालों को काला घना और मजबूत, करने में किया जाता है |

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए सरसों का तेल

सफेद बालों को काला घना और मजबूत  करने तथा स्वस्थ रखने के लिए पुराने समय से सभी लोग सरसों के तेल का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, क्योंकि सरसों के तेल में विटामिन ई, डी, ए और के भी होता है, सरसों के तेल में मौजूद मैग्नीशियम, आयरन बालों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को खत्म करने में मददगार होता है |

सफेद बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए प्याज

प्याज बालों के देखभाल में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पसंदीदा चीज है, इसके अंदर मौजूद सल्फर आपके कमजोर बालों को घन और मोटा करता है साथ में या बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे नए बाल उगते रहते हैं, अक्सर प्याज के तेल को लोग बालों के झड़ने में इस्तेमाल करते हैं जिसे आप घर पर भी बना सकते हैं, इसके बारे में विस्तृत रूप से हम किसी और पोस्ट में बात करेंगे | 

-: दुसरा चरण :- 

अब हम बात करेंगे कि आपको टोनर के लगाने के बाद जिस तेल को आप बालों में लगाएंगे उसे किस प्रकार से बनाया जाता है सबसे पहले आपको लोहे की बनी एक कढ़ाई लेनी है, जिसमें आवश्यकता अनुसार थोड़े से सरसों के तेल को डालें, अब इसके अंदर मेथी, कलौंजी, करी का पत्ता, गुड़हल का फूल, और एक बारीक कटा हुआ प्याज के टुकड़े को इसके अंदर डाल करके 15 से 20 मिनट तक हल्की आंच पर पकाने देंगे,

अच्छी प्रकार से पाक जाने के बाद इसे गैस से उतर कर करीब 1 घंटे तक ठंडा होने के लिए छोड़ देंगे, ठंडा हो जाने के बाद बालो के लिए घरेलू नुस्खे वाला इस तेल को कांच की बोतल में भरकर के रख सकते हैं, इस तेल को कांच की बोतल में रखना उचित माना जाता है क्योंकि प्लास्टिक की बोतल ऐसे नुस्खों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए प्लास्टिक में मौजूद रसायन, 

ऐसी चीजों में घुलते हैं जिससे उनकी क्वालिटी को खराब कर सकते हैं, अब जब आपको अपने बालो के लिए घरेलू नुस्खे वाला ट्रीटमेंट करना हो तब आप सबसे पहले ऊपर बताए गए विधि से तैयार टोनर को स्प्रे के माध्यम से अपने बालों में, लगे स्प्रे सूख जाने के 10 मिनट बाद आप इस तेल को अपने बालों में लगा करके हल्के हाथ से मसाज करें,

 तेल को आप बालों की जड़ों तक लगा सकते हैं, मसाज करने के बाद अपने बालों को ऐसे खुला छोड़ दें 2 से 3 घंटे के बाद आप अपने बालों को साफ और नॉर्मल पानी से धुले अगर आप चाहे तो इस नुस्खे को लगा करके पूरी रात तक छोड़ सकते हैं, मगर हमारी सलाह रहेगी कि दो से तीन घंटे के बाद आपको अपने बाल को धूल लेना चाहिए | 

Subscribe our YouTube channel

 

Author

  • सफेद बालों को काला, घना और मजबूत कैसे बनाएं? अजमाओ भरोसेमंद यह 1 घरेलू नुस्खा » MedicoSutra

    MedicoSutra team help to write and edit articles, after tacking interview of qualify doctors and experts. and also submit doctors articles.

    View all posts
Share this on

1 thought on “सफेद बालों को काला, घना और मजबूत कैसे बनाएं? अजमाओ भरोसेमंद यह 1 घरेलू नुस्खा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सावन में दही खाने से क्या होता है, ऐसे लोग बच के रहे लौंग का फूल किसे नहीं खाना चाहिए ? दांतों में पानी लगना घरेलू उपाय से दूर होगा कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के लक्षण; Covishield Vaccine side effects लव ब्रेन डिसऑर्डर; तुरंत 5 तरीके से बचाएं खुद को