कुछ फंगल इन्फेक्शन ऐसे होते हैं जो जल्दी खत्म नहीं होते यह सालों साल लोगों को परेशान करते रहते हैं इसलिए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें की दोबारा इंफेक्शन होने से बचे रहे और कौन से उपाय है जो हमें ध्यान रखना चाहिए जिसके शरीर में कहीं पर भी फंगल इंफेक्शन ना हो
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें (fungal infection ko jad se khatam karne ke liye kya karen)
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए आपको अपने आसपास के वातावरण को नमी से दूर रखना चाहिए, शरीर में होने वाले पसीने को सुखाने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करें, गीले कपड़ों को पहनने से बचें, त्वचा को आवश्यकता से अधिक मॉइश्चराइजर ना रखें, और दूसरों के द्वारा इस्तेमाल की हुई चीजों से दूर रहें।
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपाय
ज्यादातर लोगों का मानना है कि फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपाय बेहतर होते हैं क्योंकि फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) कई बार दवा का इस्तेमाल रोक देने पर दोबारा उत्पन्न हो जाते हैं ऐसे में अगर आप घरेलू नुस्खाओं का उपयोग करते हैं तो फंगस का होना हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।
1. भृंगराज (False Daisy / Eclipta alba)
भृंगराज के ताजा हरे पत्तों को तोड़कर के उसके रस को निकाल कर फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) वाली जगह पर लगाना चाहिए इससे फंगल इंफेक्शन ठीक किया जा सकता है। भृंगराज का इस्तेमाल अक्सर चोट लगने या कट जाने पर भी किया जाता है यह एक प्रकार की जंगली औषधि होती है जो आमतौर पर हरे-भरे खेतों और जंगलों में मिलती है।
2. पाउडर का इस्तेमाल
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए पाउडर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है दरसल फंगल को फैलने के लिए नमी की जरूरत पड़ती है। जिससे वह दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है यदि हम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तब पाउडर फंगल इन्फेक्शन के आसपास की नमी को सोख लेता है, और फंगल के इंफेक्शन को बढ़ाने से रोकता है। कुछ परिस्थितियों में पाउडर के इस्तेमाल से आपको खुजली भी हो सकती है यदि ऐसा हो तो खुजली करने से बचें या हो सके तो पाउडर का इस्तेमाल न करें।
3. बासी दही
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए बासी दही का इस्तेमाल भी उपयोगी तरीका माना जाता है इसके लिए आपको दही को 1 दिन के लिए बासी होने देना है जब दही से हल्की-हल्की महक आने लगे तब आप इसेके पानी से फंगल के द्वारा संक्रमित हिस्से को धुले और दही को लगा ले, 10 से 15 मिनट बाद आप साफ पानी से इसे धूल सकते हैं ऐसा करने से फंगल इन्फेक्शन को जड़ से कुछ दिनों में खत्म किया जा सकता है।
4. नीम का पानी
यदि आपके शरीर में कहीं पर भी फंगल इंफेक्शन है तो आप नीम के ताजा हरे पत्तों को पानी में उबालकर के उसे पानी से संक्रमित जगह पर धुलाई करनी चाहिए ऐसा करने से संक्रमण फैलने से रुकेगा और धीमे-धीमे खत्म हो जाएगा क्योंकि नीम की पट्टी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फंगस और बैक्टीरिया के संक्रमण को खत्म करने में मददगार साबित होते हैं।
5. लहसुन का पेस्ट
यदि आपको कहीं पर फंगस का संक्रमण हो जाता है तो फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए लहसुन की 4 से 6 कलियों को पीस करके पेस्ट बना लें, इसके बाद संक्रमित जगह पर लगा ले। इसके लगाने से आपको त्वचा में थोड़ी बहुत जलन महसूस हो सकती है अगर ज्यादा दिक्कत हो तो लहसुन पेस्ट का इस्तेमाल ना करें। कई रिसर्च ने यह दावा किया है कि लहसुन के अंदर एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो किसी भी प्रकार के त्वचा संबंधी संक्रमण को ठीक करने में उपयोगी सिद्ध होते हैं।
6. तुलसी का पत्ता
तुलसी के ताजा हरे पत्तों का पेस्ट बनाकर के उसे फंगल इंफेक्शन से संक्रमित जगह पर लगाने से बहुत जल्दी आराम मिल सकता है तुलसी के पौधे में अनगिनत ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के बाहर तथा शरीर के अंदर होने वाले किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया फंगल और वायरल संक्रमण को कम करने और उसे ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है? (Fungal infection kyu hota hai)
साधारण तौर पर फंगल का इन्फेक्शन उन लोगों को अधिक परेशान करता है जो अत्यधिक नमी वाली जगह पर रहते हैं। फंगल का इन्फेक्शन अक्सर छूने से भी फैलता है यदि किसी व्यक्ति को एक स्थान पर फंगल इंफेक्शन हो गया है तो उसे बार-बार नहीं छूना चाहिए ऐसा करने से वह आपके शरीर में अन्य हिस्सों तक भी फैल सकता है।
- नमी वाली जगह पर रहने से
- त्वचा अधिक समय तक गिली रहने से
- दूसरों की कंघी इस्तेमाल करने से
- गंदे पानी की वजह से
- कई लोगों से हाथ हाथ मिलाने से
- दूसरे का कपड़ा इस्तेमाल करने से
- दूसरे का झूठा खान और पीने से
- दूसरे का दास्तान इस्तेमाल करने से
- प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होने की वजह से
- अधिक मीट का सेवन करने से
- प्रतिदिन स्नान न करने से
- अंडर आर्म के बालों को सेव न करने से
- नाखून बड़े रखने से
- हाथों को ना धुलने से
- संक्रमित व्यक्ति को छूने से
- गलत सौंदर्य उत्पादों के इस्तेमाल से
- शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की कमी से
फंगल कितने प्रकार के होते हैं
2022 तक के आंकड़ों की माने तो प्रकृति में लगभग 1.5 मिलियन से ज्यादा फंगल की प्रजातियां पाई जाती हैं और अभी भी कुछ ऐसी फंगल की प्रजातियां हैं जिनकी खोज होना बाकी है।
किस फंगल की वजह से इंफेक्शन होता है
हमारे शरीर में होने वाले फंगल के द्वारा इन्फेक्शन अलग-अलग प्रकार के फंगल की वजह से होते हैं सामान्य पावर पर कुछ फंगल ऐसे होते हैं जो विशेष प्रकार के संक्रमण के लिए उत्तरदाई होते हैं जैसे की नीचे टेबल में दर्शाया गया है-
फंगस का प्रकार | इंसानों के लिए संक्रमण का कारण |
---|---|
कैंडिडा | त्वचा, मुँह, गला और जननांगों में संक्रमण। |
एस्परजिलस | श्वास तंतु में संक्रमण, खासकर जो लोग पहले ही कमजोर इम्यून सिस्टम के साथ होते हैं। |
ट्राइकोफाइटन | ये फंगस त्वचा, बाल और नाखूनों को प्रभावित करके रिंगवर्म और एथलीट्स फुट जैसे संक्रमण का कारण बन सकते हैं। |
हिस्टोप्लास्मा | ये मिट्टी से मिलता है और श्वास तंतु को प्रभावित करके हिस्टोप्लासमोसिस जैसी बीमारी का कारण बना सकता है। |
इंसानों के इस्तेमाल में आने वाले फंगल
इंसानों के इस्तेमाल में आने वाले फंगल मशरूम, ईस्ट और मोल्ड हैं। ज्यादातर लोगों का ऐसा मानना होता है कि सभी प्रकार के फंगल हमें नुकसान पहुंचाते हैं, परंतु हम मनुष्य प्रकृति में मौजूद लगभग सभी चीजों को अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं फंगल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मशरूम और ईस्ट हैं जिसे हम खाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वही ईस्ट का इस्तेमाल हम विभिन्न प्रकार के ब्रेड और खाद्य सामग्री को बनाने में करते हैं।
फंगल पौधा है या बैक्टीरिया
ज्यादातर फंगल पौधे की श्रेणी में आते हैं और कुछ माइक्रोऑर्गेनाइज्म की तरह लक्षण दिखते हैं। यह यूकैरियोटिक होते हैं जो हमारे प्रकृति में मौजूद सड़ी-गली चीजों से अपना भोजन बनाते हैं। इसलिए कुछ लोग इन्हें पौधों की श्रेणी में मानते हैं वहीं कुछ फंगल ऐसे होते हैं जो जीवों के शरीर पर आक्रमण करते हैं और एक परजीवी की तरह जीवन बिताते हैं जिससे उन्हें परपोषी बैक्टीरिया के रूप में भी देखा जाता है।
मल को मुलायम करने के उपाय; पूरे जीवन मल त्याग आराम से होगा 5 आसान घरेलू उपाय
क्या फंगल इन्फेक्शन खत्म हो सकता है
हां, फंगल इन्फेक्शन खत्म हो सकता है इसके लिए बहुत ज्यादा सावधानी और देखरेख की जरूरत पड़ती है क्योंकि फंगल के अंदर ऐसी गुणवत्ता होती है कि वह विपरीत परिस्थिति होने पर खुद को बचाने के लिए रणनीति बना लेता है और जब परिस्थितियों फंगल को पनपना के अनुकूल होती हैं तब वह दोबारा से संक्रमण करने लग जाता है,
इसलिए यदि किसी को फंगल इंफेक्शन है तो अधिक समय तक परेशान होना पड़ सकता है इसलिए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, हमारी सलाह यह रहेगी कि आपको किसी विशेषज्ञ को जरूर दिखाना चाहिए।
फंगल इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है
फंगल इन्फेक्शन खत्म होने में हफ्ते से महीने या कुछ परिस्थितियों में साल का भी वक्त लग जाता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी त्वचा पर किस प्रकार के फंगल का इंफेक्शन है 70% से 80% मामलों में फंगल इन्फेक्शन 1 महीने के अंदर खत्म हो सकता है, कुछ मामलो में फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए लंबा समय भी लग सकता है। यदि आपको फंगल इन्फेक्शन लंबे समय से है तब आपको विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
फंगल इन्फेक्शन बार-बार क्यों होता है
शरीर में फंगल इंफेक्शन ठीक होने के बाद बार-बार होने के पीछे की वजह है यह है कि कुछ फंगल के अंदर यह क्षमता पाई जाती है कि वह जीरो डिग्री सेंटीग्रेड (0°C) तापमान के नीचे भी जिंदा रहते हैं और कुछ फंगल ऐसे भी होते हैं जो मनुष्य के शरीर के सामान्य (37°C to 38°C) तापमान से अधिक तापमान पर भी जीवित रहते हैं।
इसलिए जब हम दवा का इस्तेमाल करते रहते हैं तब तक वह खुद को बचाए रहता है और जब दवा का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तब वह पुनः इंफेक्शन करने लगता है। इसलिए आपको एक लंबे समय तक सही रखरखाव की जरूर पड़ती है जो फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी माना जाता है।
फंगल इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए हमें ऐसे पदार्थ का सेवन करना चाहिए जिनके अंदर विटामिन-सी तथा एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा होती है। विटामिन सी हमारे शरीर में त्वचा से संबंधित समस्याओं को ठीक करने में मददगार साबित होती है इसके साथ विटामिन सी हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
तकिए के कवर से मुंहासे का निकलना; खो सकती है चेहरे की रंगत
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म कैसे करें?
कुछ फंगल इन्फेक्शन ऐसे होते हैं जो आसानी से हमारा पीछा नहीं छोड़ते, इसलिए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए ऊपर बताए गए उपाय का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ में आपको अपने व्यक्तिगत साफ सफाई तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए।
फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें -निष्कर्ष
लोगों से मिलने के बाद या बाहर से आने के बाद हाथ, पैर, और मुंह जरूर धुलना चाहिए। यदि संभव है तो स्नान भी कर सकते हैं, शरीर को और समस्त कोशिकाओं स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज, योगा जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपके शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व भी बाहर निकलते हैं जो फंगल इन्फेक्शन को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। यदि आपको इंफेक्शन समान्य नहीं लग रहा है तो आपको विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।
Follow on YouTube
मेडिको सूत्र (MedicoSutra) पर आने के लिए धन्यवाद हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं
कृपया अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें
धन्यवाद