कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए, क्या नहीं; ये 1 गलती भारी पड सकती हैं, Dog Bite Treatment and Diet

जाने अनजाने कभी किसी को कुत्ता काट लेता है तो उसके जरूरी उपचार के साथ-साथ, कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए, क्या नहीं इसके बारे में भी जानना आवश्यक माना जाता है। इसलिए यदि किसी को कुत्ता काट लेता है तो उसे अपने खाने के तौर तरीकों पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे उसका स्वास्थ्य सही बना रहे ।

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए
कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए

Table of Contents

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए (Diet after dog bite)

कुत्ते के काटने पर हमें ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं जैसे की- विटामिन-सी से भरपूर ताजा फल, ( नींबु, संतरा, किवी , सेब) हरी सब्जियां, खून बनाने वाले फल जैसे कि- अनार, चुकंदर, उच्च मात्रा में मौजूद प्रोटीन युक्त आहार जैसे की- चने, मूंगफली इत्यादि का उचित मात्रा में सेवन करना चाहिए। साथ में ऐसे फलों का भी सेवन करना चाहिए जिसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

कुत्ते के काटने पर क्या नहीं खाना चाहिए

कुत्ते के काटने पर हमें मीट-मांस वाले भोजन नहीं करना चाहिए जिसमें अंडा और मछली भी शामिल है, ऐसे भोजन हमारे शरीर में अत्यधिक गर्मी पैदा करते हैं जो घाव को जल्दी ठीक होने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, कभी-कभी कुछ ऐसे भोजन होते हैं जिसमें बैक्टीरिया अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं,

यह बैक्टीरिया हमारे घाव में सड़न पैदा कर सकते हैं, इसलिए इस दौरान हमें सादा भोजन करना चाहिए, अत्यधिक मसाले युक्त तथा तले बने भोजन करने से भी बचना चाहिए। जिन लोगों को एल्कोहल पीने की आदत है ऐसे लोगों को इस दौरान अल्कोहल से दूर रहना चाहिए और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

कुत्ते के काटने पर क्या करें ( Emergency treatment of dog bite)

अगर आपको कुत्ता काट लेता है तो सबसे पहले खुद को शांत करें इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है इसके बाद काटे गए स्थान को 5 से 10 मिनट तक अच्छे साबुन और साफ पानी की मदद से धुलते रहे, यदि कुर्ते के काटने पर अधिक खून बह रहा है तो उसे तुरंत रोकने के लिए कपड़े से बाँध करके रखें और जितना जल्दी हो सके अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें, यदि किसी को पागल कुत्ते ने काटा है तो डॉक्टर से 24 घंटे के अंदर संपर्क करना चाहिए।

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए
कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए

कुत्ते के काटने का घरेलू उपचार (Home remedy for dog bite)

कुत्ते के काट लेने के बाद जब तक हम डॉक्टर के पास नहीं पहुंच जाते हैं तब तक कुछ घरेलू उपचार कर सकते हैं ध्यान रहे यह घरेलू उपचार कुत्ते के काटने का स्थाई उपचार नहीं है, आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना है वह भी 48 घंटे के अंदर

1. लहसुन का पेस्ट (Garlic paste)

यदि आपको कुत्ता काट लेता है तो काटे गए स्थान पर दो से चार लहसुन की कलियों को पीस करके उसमें नारियल तेल मिलाकर के लगाना चाहिए। लहसुन के पेस्ट में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया के पनपना को रोकते हैं और बैक्टीरिया को मरने में भी मदद करते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है।

2. नींबु का रस ( Lemon juse for dog bite)

कुत्ते के काटने पर नींबू का रस लगाना भी अच्छा माना जाता है नींबू का रस लगाने से बैक्टीरिया के द्वारा होने वाला संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।

3. कुत्ते के काटने पर हल्दी पानी

कुत्ते के काटने पर उसे घाव को साफ करने के लिए आप हल्दी वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं इस पानी से कम से कम 5 से 10 मिनट तक घाव को दुलते रहे जिससे पनपन वाले बैक्टीरिया अच्छे से साफ हो जाए और संक्रमण का खतरा कम हो जाए इसके बाद आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

सुबह की अच्छी आदतें; जो किसी चमत्कार से कम नहीं, सफल बनाने के लिए सुबह की शुरुआत 

एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti Rabies Vaccine)

कुत्ते के काटने के 48 घंटे के अंदर आपको एंटी रेबीज वैक्सीन डॉक्टर की सलाह से जरूर लगवा लेना चाहिए बहुत से लोगों का मानना होता है कि पागल कुत्ता कटता है तभी 48 घंटे के अंदर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई जाती है लेकिन यह गलत है कुत्ता काटने के तुरंत बाद जितना जल्दी हो सके आपको डॉक्टर से संपर्क करके इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए।

क्या पालतू कुत्ते के काटने पर रेबीज का इंजेक्शन लगता है

हां, पालतू कुत्ते के काटने पर भी रेबीज का इंजेक्शन लग सकता है इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए बहुत से लोग अपने कुत्ते को रेबीज का इंजेक्शन लगवाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी कंडीशन भी होती है जब पालतू कुत्ते के काटने पर भी आवश्यक उपचार की जरूर होती है। इसलिए यदि आपको पालतू कुत्ता काटे या फिर साधारण गली में घूमने वाला कुत्ता या पागल कुत्ता आपको सभी हालात में डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए।

पागल कुत्ते की पहचान क्या है

पागल कुत्ते का मुंह खुला हुआ और समान्य से अधिक लार टपकती रहती है, शरीर पर भी जगह-जगह चकत्ते पड़े हुए होते हैं, और वह रास्तों पर इधर-उधर बिना किसी कारण के दौड़ता रहता है, पागल कुत्ता आने-जाने वाले हर व्यक्ति को भौंकता है और काटने का प्रयास करता है। कभी-कभी पागल कुत्ते जानवरों को भी काटने लगते हैं इसलिए यदि आप अपने घर पर जानवर रखते हैं तो पागल कुत्तों से भी बचाना जरूरी है।

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए
कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए

किसी दूसरे का पालतू कुत्ता काटे तो क्या करें

कभी-कभी ध्यान न देने की वजह से किसी दूसरे का फालतू कुत्ता हमें राह चलते काट लेता है ऐसे में आप कुत्ते के मालिक से अपने इलाज के लिए धनराशि या सहयोग की मांग कर सकते हैं यदि कुत्ते का मालिक ऐसा करने से मन करता है तो आप उसके ऊपर IPC की धारा 289 के तहत FIR दर्ज करा सकते हैं।

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए
कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए

किसी भी व्यक्ति के द्वारा पाल गए अन्य पालतू जानवर जैसे की गाय, बिल्ली, बकरी, बंदर, भैंस या किसी अन्य जानवर के द्वारा यदि आपका नुकसान होता है तो आप IPC की धारा 289 के तहत FIR दर्ज करा सकते हैं।

कुत्ते के काटने पर रेबीज का लक्षण कब दिखाई देता है

कुत्ते के काटने पर किसी भी मरीज के अंदर रेबीज का लक्षण दिखाई देने में महीने या साल भी लगा सकते हैं यदि आपको इस बात का पता लगाना है तो आपको उसे कुत्ते को देखना चाहिए यदि वह कुत्ता रेबीज से ग्रसित है तो हो सकता है कि आपको कुत्ते के काटने से जल्दी रेबीज का संक्रमण हो जाए, अक्सर कुत्ते पागल तभी होते हैं जब उनके अंदर रेबीज का संक्रमण होता है इसलिए यदि आपको साधारण कुत्ता भी काटे तब भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए

तुरंत बीपी कम करने के घरेलू उपाय; 5 अति प्रभावशाली तरीके 

रेबीज से संक्रमित पागल कुत्ते की पहचान क्या है

जिन कुत्तों को रेबीज का संक्रमण शुरुआती होता है उन्हें देखकर के पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन जिन कुत्तों को रेबीज का संक्रमण प्रबल रूप से होता है उनको देखने से निम्नलिखित लक्षण दिखाई पड़ते हैं जिससे यह माना जा सकता है कि कुत्ते को रेबीज का संक्रमण है, जिन कुत्तों को रेबीज का संक्रमण होता है –

  1. वह हमेशा इधर-उधर दौड़ते रहते हैं
  2. बिना कारण किसी के ऊपर भोंकते हैं
  3. आने जाने वाले हर व्यक्ति को काटने का प्रयास करते हैं
  4. यहां तक की जानवरों को भी काटने लग जाते हैं
  5. वह बहुत ज्यादा सुस्त दिखाई देते हैं
  6. मुंह हमेशा खुला रहता है
  7. सामान्य से अधिक लार टपकती रहती है
  8. अपने सर को अक्सर पैरों के बीच दबा करके चलते हैं
  9. रात के वक्त बिना मतलब के रोते हैं
  10. खाना खाना बंद कर देते हैं
  11. रास्ते पर बदहोशी की हालत में लड़खड़ा कर चलते हैं

कुत्ते के काटने से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब जो अक्सर लोगों के मन में उठते रहते हैं

Q. क्या मुझे 7 साल के बाद भी रेबीज का संक्रमण हो सकता है

हां यदि आपको संक्रमित कुत्ते ने काटा है तो आपको रेबीज का संक्रमण 7 साल के बाद भी हो सकता है लेकिन ज्यादातर मामलों में यह लक्षण पागल कुत्ते के काटने पर हफ्ते से महीने के अंदर दिखने लग जाते हैं कुछ ऐसी परिस्थितियों होती हैं जिसमें एक से दो परसेंट लोगों को कुत्ते काटने पर होने वाले रेबीज का लक्षण दिखने में सालों का वक्त लग जाता है।

Q. पागल कुत्ता काटने के बाद मर जाता है तो क्या होगा

अक्सर देखा जाता है कि जिन कुत्तों में रेबीज के संक्रमण के द्वारा पागलपन हो गया है वह 1 हफ्ते से 10 दिन तक ही जीवित रहते हैं ऐसे में यदि आपको किसी ऐसे पागल कुत्ते ने काटा है जो 10 दिन के अंदर मर जाता है, तो ऐसे हालात में आपको बहुत ज्यादा सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि जल्दी ही आपको रेबीज का संक्रमण हो जाए समय रहते इलाज न होने पर रेबीज से ग्रसित व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।

Q. क्या पागल कुत्ते को मार देना चाहिए

किसी पागल कुत्ते को मार देना चाहिए या नहीं यह सवाल अपने आप में एक सोचने वाली स्थिति है आपको यह पता होना चाहिए कि किसी कुत्ते का पागल होने की वजह वह खुद नहीं होता इसलिए कोशिश करें कि पागल कुत्ते को आप किसी रेस्क्यू टीम को सौप दे जो कुत्तों की देखभाल करते हैं, कुछ स्थिति में पागल कुत्तों को बचाया भी जा सकता है इसलिए कुत्ते को मार देना सही विकल्प नहीं लगता है।

Q.क्या कुत्ते का झूठा खाने से रेबीज हो सकता है  

कुत्ते का झूठा खाने से रेबीज हो सकता है या नहीं इसका कोई रिसर्च प्रमाण हमें अभी नहीं मिला लेकिन आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि कुत्ते की लार में रेबीज के वायरस होते हैं यदि आप ऐसी स्थिति में कुत्ते का झूठा पानी या फिर झूठ खाना खाते हैं जिसमें उसकी लार मिली हुई है तो आपको संक्रमण होने का खतरा हो सकता है यदि उसकी लार आपके मुंह में या फिर शरीर के अंदर किसी भी प्रकार से खून में मिल गई तो आपको संक्रमण हो सकता है लेकिन अभी भी यह शोध का विषय बना हुआ है बेहतर यही होगा कि आप कुत्ते का झूठ ना खाएं।

Q. कुत्ते के काटने से ठीक होने में कितना समय लगता है

कुत्ते के काटने से ठीक होने में हफ्ते से लेकर महीने तक का समय लग सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि कुत्ते ने कितनी गहराई से काटा है यदि कुत्ते ने आपके मांसपेशियों को बहुत गहराई तक दांत दशा करके काटा है तो उसे ठीक होने में एक महीने का भी वक्त लग सकता है इसमें आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है डॉक्टर की देखरेख में कुत्ते के काटने का इलाज संभव है लेकिन अगर समय रहते इलाज न हुआ तो रेबीज का संक्रमण फैलने से इंसान की मौत भी हो जाती है

पुरानी से पुरानी खांसी को ठीक करने का रामबाण घरेलू उपाय; 1 din में आराम मिल जाएगा 

कुत्तों से जुड़ी सावधानियां जो हर किसी को ध्यान में रखनी चाहिए

इंसान का जानवरों के प्रति प्रेम और प्रकृति के प्रति प्रेम काफी देखने को मिलता है लेकिन आपको ध्यान देना चाहिए कि जानवर जानवर होते हैं वह आपकी भाषा और आपके शब्दों को बहुत कम समझ पाते हैं इसलिए कोशिश करें कि जानवरों से सतर्क रहे।

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए
कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए
  1. कुत्तों को खाना एक उचित दूरी से दें
  2. कभी भी अपने हाथ में पकड़ कर के खाना ना खिलाए
  3. कुत्तों के खाने का बर्तन अलग रखें
  4. कुत्तों का झूठा खाने से भी बचे
  5. अंधेरे में निकलते वक्त अपने साथ कुत्तों को डराने के लिए छड़ी जरूर रखें
  6. कुत्ते के भौंकने पर दौड़ने की गलती ना करें
  7. तेजी से दौड़ने पर कुत्ते और आक्रोशित हो सकते हैं
  8. बच्चों को कुत्ते के पास अकेला ना छोड़े
  9. बुजुर्गों को जल्दी आक्रोशित हो जाने वाले कुत्तों से दूर रखें
  10. पालतू कुत्तों को उचित ट्रेनिंग जरूर दिलाए
  11. पालतू कुत्तों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराए
  12. कुत्तों का मीटिंग सीजन में खास ख्याल रखें

कुत्तों का काटना क्यों बढ़ रहा है

मेडिको सूत्र की टीम ने अपने स्तर पर कुत्तों के व्यवहार में हो रहे परिवर्तन को अध्ययन करने पर पाया कि हमारे आसपास कुत्तों के खाने के लिए उपयुक्त भोजन न हो पाने की वजह से अक्सर कुत्ते खाने की तलाश में रास्ते पर चलते हुए लोगों के ऊपर हमला कर देते हैं खास करके यह हमला उन लोगों पर किया जाता है जिनके हाथ में बैग या थैला होता है, बीते कुछ समय में कुत्तों का हमला बच्चों के ऊपर अधिक देखने को मिला है इसलिए छोटे बच्चों को कभी भी उन क्षेत्रों में अकेला ना घूमने दे जहां पर अधिक संख्या में कुत्ते पाए जाते हैं।

WHO के द्वारा जारी आंकड़े में यह बताया गया है कि प्रतिवर्ष करीब 20,000 लोग कुत्ते की काटने की वजह से मर जाते हैं यह आंकड़ा और भी कम हो सकता है यदि हम सभी समय रहते उचित उपचार करा लें।

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए -निष्कर्ष

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए डॉ आदित्य के द्वारा लिखे गए इस लेख में आपने पढ़ा की कुत्ते के काटने पर आपको क्या करना चाहिए कौन सी सावधानियां है जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए और आपको तुरंत प्रशिक्षित डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए यदि आपको पागल कुत्ते ने काटा है,

तो आपको जितना जल्दी हो सके 48 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन डॉक्टर की सलाह से लगवा लेना चाहिए और साथ में हमने यह जाना की कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए और क्या नहीं यह लेख कुत्ते के काटने पर संपूर्ण उपचार की जिम्मेदारी नहीं लेता है इसलिए यदि आपको साधारण कुत्ता काटे या फिर पालतू कुत्ता या फिर पागल कुत्ता आपको सभी हालत में प्रशिक्षित डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।

Follow on YouTube

मेडिको सूत्र (MedicoSutra) पर आने के लिए धन्यवाद हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं

कृपया अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें

धन्यवाद

 

Author

  • कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए, क्या नहीं; ये 1 गलती भारी पड सकती हैं, Dog Bite Treatment and Diet » MedicoSutra

    MedicoSutra team help to write and edit articles, after tacking interview of qualify doctors and experts. and also submit doctors articles.

    View all posts
Share this on

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सावन में दही खाने से क्या होता है, ऐसे लोग बच के रहे लौंग का फूल किसे नहीं खाना चाहिए ? दांतों में पानी लगना घरेलू उपाय से दूर होगा कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के लक्षण; Covishield Vaccine side effects लव ब्रेन डिसऑर्डर; तुरंत 5 तरीके से बचाएं खुद को