गुटखा खाने से मुंह में छाले की दवा लेने से पहले यदि गुटखा खाने से मुंह में छाले का इलाज घरेलू तरीके से करना चाहते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है, गुटखा खाने से मुंह में छाले का प्रकार अलग-अलग हो सकता है इसके साथ मुंह में छालों (Mouth Ulcer) का स्थान भी अलग-अलग हो सकता है ज्यादातर यह छाले जीभ या मसूड़े के आसपास होते हैं, कुछ परिस्थितियों में आसान घरेलू उपाय करने से मुंह के छाले ठीक हो सकते हैं।
गुटखा खाने से मुंह में छाले का इलाज (Gutkha khane se muh me chale ka ilaj)
गुटखा खाने से मुंह में छाले का इलाज शहतूत, तुलसी, ग्लिसरीन, धनिया, जायफल, अरहर की पत्ती, मूलहठी, नीम तथा अन्य प्रकार के औषधि पदार्थ की मदद से मुंह के छाले को तुरंत ठीक किया जा सकता है जिनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे;
1. अंजीर का दूध
गुटखा खाने से मुंह में छाले को ठीक करने के लिए अंजीर के दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं, अंजीर के दूध मुंह के छालों (Mouth Ulcer) पर लगाने से चले जल्दी ठीक हो सकते हैं। वही अंजीर के फल को खाने से आपके शरीर को एंटीऑक्सीडेंट की कमी नहीं होती और शरीर को मजबूत रखता है, इसके साथ अंजीर का सेवन वजन को कम करने में भी मदद करता है।
2. घी और दूध
रात को सोने से पहले दूध को हल्का गुनगुना गर्म कर लें इसके बाद उसमें एक चम्मच घी डाल ले और इस दूध को चाय की तरह सिप-सिप करके पिए, ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं इसके साथ जीभ पर हुए छाले इस नुस्खे को करने से जल्दी ठीक होते हैं।
3. बेर के पत्ते
एक मुट्ठी बेर के पत्तों को साफ पानी में 5 से 10 मिनट हल्की आंच पर उबाल लें जब पानी हल्का गुनगुना बचे तब इस पानी से दिन में एक से दो बार कुल्ला करें, ऐसा करने से गुटखा खाने से मुंह में छाले को ठीक करने में मदद मिलती है।
4. जायफल
जायफल औषधि गुना से भरपूर होता है मुंह के छालों को तुरंत ठीक करने के लिए जायफल को किसी पत्थर के ऊपर थोड़ा सा पानी लगाकर अच्छे प्रकार से घिसे इसके बाद घिसे हुए लेप को मुंह के छालों पर लगाए यह लेप गुटखा खाने से मुंह में छाले को जल्दी से ठीक करता है।
5. जामुन के पत्ते
जामुन के पत्ते से मुंह के छाले को खत्म करने के लिए, जामुन के उन पत्तों को तोड़ना है जो ताजा और मुलायम होते हैं अब इन पत्ते को साफ पानी से धुलने के बाद दो से चार मिनट पानी में धीमी आंच पर उबाल लें जब पानी हल्का गर्म या गुनगुना बचे तब इसे कुल्ला करें, यह छालों को ठीक कर देता है न सिर्फ छालों को बल्की जामुन के एक खास नुस्खे से शरीर के ऊपर होने वाले सफेद दाग को खत्म कर सकते हैं।
6. तुलसी के पत्तों का रस
तुलसी के ताजे पत्तों का रस मुंह के छालों पर लगाने से वह जल्दी से ठीक हो जाते हैं, क्योंकि तुलसी के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा पाई जाती है यह बैक्टीरिया के द्वारा फैलने वाले संक्रमण को कम करता है।
7. सौंफ
मुंह में छाले को ठीक करने के लिए सौंफ एक कारगर उपाय माना जाता है, खाना खाने के बाद सौंफ को धीमे-धीमे मुंह में चबाएं यदि चबाना संभव नहीं है, तो सौंफ को एक कप पानी में डाल करके उबाल लें इसके बाद उसे पानी से कुल्ला करें। सौंफ खाने से यह कमजोर पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
8. सफेद इलायची
सफेद इलायची का पाउडर गुटखा खाने से मुंह में छाले को ठीक कर सकता है इसके लिए सफेद इलायची के पाउडर को छाले के ऊपर लगा दें और मुंह को खोल करके नीचे की तरफ लार को टपकने दें।
9. अरहर की पत्तियां
अरहर की हरी पत्तियां जो ताजी होती हैं उनको पीस करके या फिर सीधे तौर पर पत्तियों को साफ पानी से धुलने के बाद चबाने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो सकते हैं।
10. ग्लिसरीन
ग्लिसरीन मुंह के छालों का रामबाण इलाज माना जाता है यदि आपको गुटका खाने से मुंह में छाले हो गए हैं, तो ग्लिसरीन को छालों के ऊपर लगा करके कुछ देर तक छोड़ दें, और लार को नीचे टपकने दें।
गुटखा खाने से मुंह के छाले ठीक नहीं हो रहे तो क्या करें
यदि आप प्रतिदिन गुटके का सेवन करते हैं और आपके मुंह के छाले ठीक नहीं हो रहे हैं तो यह एक प्रकार का घाव हो सकता है, यदि आप लगातार गुटके का सेवन करते रहेंगे तो गुटके के अंदर मौजूद हानिकारक रसायन मुंह के छाले को जो अब घाव बन चुका है, उसे कैंसर का रूप दे सकते हैं यदि मुंह में छाला बहुत अधिक दिनों से है तो आपको डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।
क्या गुटखा खाने से मुंह के छाले कैंसर बन सकते हैं
हां इस बात की संभावना अधिक है कि यदि आप गुटखा खाते हैं तो आपके मुंह के छाले कैंसर का कारण बन सकते हैं, यदि आपके मुंह के छाले अधिक दिनों से हैं तब यह कैंसर का शुरुआती लक्षण भी हो सकते हैं, इसलिए आपको समय रहते चिकित्सक को जरूर दिखाना चाहिए। कुछ मामलो में अधिक गुटखा खाने से दांतो में पानी लगना जैसी समस्या भी हो सकती है।
गुटखा खाने से मुंह के छाले कैंसर कैसे बन जाते हैं
हेल्थ लाइन के अनुसार यदि आप प्रतिदिन गुटका खाते हैं तो यह सफेद और लाल छाले के रूप में उत्पन्न होता है, यदि आपने इसका समय रहते इलाज नहीं किया तो यह मसूड़े में जकड़न पैदा करने के साथ-साथ कैंसर का रूप ले लेता है। लगातार गुटखा चबाते रहने से मुंह की कोशिकाएं खुद को बार-बार ठीक करते-करते थक जाती हैं, जिसकी वजह से हमारे मुंह की बाहरी बाहरी परत जिसे सबम्यूकोसा कहते हैं वह धीमे-धीमे नष्ट होने लगती है या फिर फाइबर्स ऊतक के रूप में परिवर्तित होने लगता है जो आगे चलकर कैंसर का कारण बनता है।
एनसीबीआई (NCBI) की रिपोर्ट के हिसाब से गुटका में मौजूद कार्सिनोजेन जिसका नाम एन-नाइट्रोसोनोर्निकोटिन है यह कैंसर को बढ़ावा देता है। अधिकतर लोगों को लगता है कि वह गुटके को थूक देते हैं जिससे उनके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता परंतु यह ऐसा सोचना गलत है, दरअसल गुटके में मौजूद निकोटिन मुंह में मौजूद त्वचा के द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है जो डोपामाइन हार्मोन के स्तर को प्रभावित करता है,
जिससे गुटखा खाने वाले को यूफोरबिया अर्थात क्षणिक सुख का एहसास होता है ज्यादातर लोग पान को सुरक्षित मानते हैं परंतु यह गलत है पान में मौजूद सुपारी और कथ्था कार्सिनोजेन के रूप में कार्य करता है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पान में में मौजूद चुना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है परंतु यह पूर्ण रूप से सत्य नहीं है, यदि आप चूना खाना चाहते हैं तो केला और चूना को साथ में खा सकते हैं जो शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।
क्या गरम खाना खाने से मुंह में छाला होता है
हां, गरम खाना खाने से मुंह में छाला हो सकता है यहां पर गरम खाना से अभिप्राय ऐसी वस्तुओं से है जो शरीर में गर्मी पैदा करती हैं, परंतु हां, कुछ परिस्थितियों में अधिक गरम खाना खाने से आपका मुंह जल सकता है जिससे मुंह में छाला हो जाता है।
मुंह के छाले होने का कारण क्या है
मुंह के छाले होने का अन्य कारण भी हो सकते हैं यदि आपकी आंतो में मल चिपकता है, और वह साफ नहीं रहती हैं तो आंतों की गर्मी आपके मुंह में छाले को पैदा कर सकती है।
क्या कब्ज से मुंह में छाला होता है
हां कब्ज से मुंह में छाला हो सकता है यदि आपके पेट में लगातार कब्ज बना रहता है या मल त्याग आसानी से नहीं होता है तो यह मुंह में छाले का कारण बन सकता है।
क्या धूम्रपान करने से मुंह में छाला होता है
हां, धूम्रपान करने से मुंह में छाला हो सकता है कभी-कभी ज्यादा धूम्रपान करने की वजह से जीभ का प्रारंभिक हिस्सा अधिक तापमान की वजह से जल जाता है, जिससे जीभ में छाले पड़ जाते हैं। बीड़ी पीने वालों को यह समस्या अधिक होती है जिनको नहीं पता की बीड़ी पीने से क्या होता है उन्हें यह पता होना चाहिए कि बीड़ी पीना सिगरेट की तुलना में अधिक नुकसानदायक होता है।
मुंह के छाले तुरंत ठीक करने के लिए जरूरी बातें
गुटखा खाने से मुंह में छाले का इलाज प्रभावी और तुरंत असरदार बनाना चाहते हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए यदि आप इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो मुंह के छाले तुरंत ठीक करने में मदद मिलेगी:
- हमेशा आसानी से पचने वाले भोजन करें
- भरपूर मात्रा में पानी पिए
- अधिक गर्म वस्तुएं न खाएं
- अधिक मात्रा में चीनी का या किसी प्रकार के मीठे का सेवन न करें
- खाने को साफ सफाई से खाएं
- रात को सोने से पहले मुंह को साफ करें
- बासी और गली चीजों से दूर रहें
- अधिक मिर्च मसाला व तलि-भुनी वस्तुओं से दूर रहे
- सोने से पहले रोज रात को ब्रश जरूर करें
- अधिक तनाव से बचें
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन अपनी डाइट में शामिल करें
गुटखा खाने से मुंह में छाले का इलाज -निष्कर्ष
आपने इस लेख (गुटखा खाने से मुंह में छाले का इलाज) में पढ़ा की वह कौन से घरेलू उपाय हैं जिन्हें अपना कर आप मुंह के छालों को तुरंत ठीक कर सकते हैं, परंतु ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप गुटके का सेवन करते हैं या फिर किसी ऐसे पदार्थ का सेवन करते हैं जिनमें कैंसर को बढ़ावा देने वाले कार्सिनोजेन की मात्रा मौजूद है, तब ऐसी स्थिति में आपको यदि अधिक समय से मुंह में छाले की समस्या बनी है तो जितना जल्दी हो सके विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए इसके साथ खाने पीने के तौर तरीकों में भी बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है, जिसके लिए आप विशेषज्ञ से जरूर पूछें।
मेडिको सूत्र (MedicoSutra) पर आने के लिए धन्यवाद हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं
कृपया अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें
धन्यवाद