गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं; ऐसी 5 गलती मत करना, जाने सर्जरी के बाद टांके की देखभाल कैसे करें

चिकित्सा पद्धति में गलने वाले टांके का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है, ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं तो आपको बता दें कि सामान्य तौर पर गलने वाले टांके 10 से 15 दिन में गल जाते हैं परंतु कुछ अन्य टांके होते हैं जिनको गलने में अलग-अलग समय लगता है।

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं
गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं (Galne Wale Tanke Kitne Din Me Theek Hote Hain)

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं इसका सही जवाब सर्जरी के ऊपर निर्भर करता है यदि छोटी सर्जरी हुई है तो साधारण तौर पर 10 से 15 दिन में टांके गल जाते हैं वहीं यदि माध्यम सर्जरी हुई है तो इन आंखों को गलने में 20 से 30 दिन तक लग जाता है वहीं कुछ ऐसी सर्जरी होती हैं जिनके टांके को गलने में 6 महीने या उससे भी अधिक समय लग सकता है नीचे हम विस्तार से जानेंगे कि किस प्रकार की सर्जरी के टांके गलने में कितना समय लगता है और गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं।

छोटी सर्जरी में गलने वाले टांके

छोटी सर्जरी पर लगने वाले टांके आमतौर पर 10 से 15 दिन में ठीक हो जाते हैं ज्यादातर मामलों में इस प्रकार के टांके चोट लगने पर या फिर जलने की वजह से लगाए जाते हैं। इसमें लगने वाले टांके बहुत जल्दी गलते हैं। दरअसल इस प्रकार के टांके को बनाने के लिए पालीग्लेक्टिन 910 (Vicryl Rapide) का इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रकार के टांके सर्जरी में आमतौर पर त्वचा के ऊपरी हिस्सों को बंद करने में किया जाता है यह तेजी से गलने वाले टांके (dissolving stitches) होते है।

मध्य सर्जरी में गलने वाले टांके

मध्य सर्जरी में लगने वाले टांके 20 से 30 दिन तक गलने का समय लेते हैं इस प्रकार के टांके स्तन बायोप्सी के दौरान किया जाता है, इस प्रक्रिया में महिलाओं के स्तन में मौजूद कैंसर की जांच के लिए छोटा सा चीरा लगाकर उसमें टांके लगाए जाते हैं, जो 20 से 30 दिन के अंदर गल जाता है। इस प्रकार के टांके पालीग्लेक्टिन 910 (Vicryl) से बने होते हैं, जो Vicryl Rapide से अलग होते हैं क्योंकि यह थोड़ा धीमे-धीमे गलते हैं।

लंबी अवधि में गलने वाले टांके

लंबी अवधि वाले टांके में मुख्य रूप से हृदय से संबंधित सर्जरी जैसे कि हृदय का बाईपास तथा हृदय के आसपास की चोट और धमनियों के बाईपास की सर्जरी में इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ लंबी अवधि में गलने वाले टांके कूल्हे की सर्जरी, कैंसर की सर्जरी, गहरी चोट की सर्जरी और अंडकोष के खराब होने पर उसकी सर्जरी करने के उपरांत लगाया जाता है।

जिसमें गलने वाले टांके मे एक महीने से अधिक का समय लग सकता है। ज्यादा समय में गलने वाले टांके पालीडीयोक्सानोन (PDS II) नमक सामग्री से बनते हैं यह बहुत मजबूत होते हैं और लंबे समय तक गहरी और बड़ी सर्जरी को सुरक्षा प्रदान करते हैं और घाव के पूरे तरीके से ठीक हो जाने के बाद गलते हैं।

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं
गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं

नॉर्मल डिलीवरी के गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं

साधारण तौर पर नॉर्मल डिलीवरी के टांके 7 से 10 दिन में गलने लगते हैं, लेकिन यह शारीरिक स्वास्थ्य और सर्जरी के आकार के ऊपर भी निर्भर करता है डिलीवरी से संबंधित टांके की जानकारी आपको अपने डॉक्टर से जरूर लेनी चाहिए।

गलने वाले टांके कब लगते हैं

गलने वाले टांके विभिन्न प्रकार की सर्जरी में इस्तेमाल किए जाते हैं जिनके नाम निम्नलिखित है; याबला प्रोसीजर, कोलोस्टॉमी सर्जरी, मुस्ताक प्रकरण, स्तन संवर्धन, रूट कैनाल उपचार, स्किन बर्न की ग्राफ्टिंग तथा हृदय से संबंधित सर्जरी में गलने वाले टांके का इस्तेमाल किया जाता है।

गलने वाले टांके की देखभाल कैसे करें

गलने वाले टांके की देखभाल करने के लिए सर्जरी के बाद डॉक्टर से जरूर पूछें इसके साथ कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें टांके लगने के बाद करना चाहिए

सफाई का ध्यान रखें

गलने वाले टाके के आसपास गंदगी ना जमा होने दें टांके लगने के बाद धूल और किसी अन्य प्रकार की बॉडी लोशन से दूर रहें, यदि टांके पर मलहम लगाने के लिए दिया गया है तो ऐसे में टांके को हमेशा हाथ धुलने के बाद हाथ को अच्छी प्रकार से सुखा लें इसके बाद मलहम को लगा ले।

आराम करें

कुछ विशेष प्रकार की सर्जरी होने के बाद डॉक्टर की सलाह होती है कि आपको एक निश्चित समय तक आराम करना चाहिए और किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि करने से बचना चाहिए दरअसल शारीरिक गतिविधि करने से टांके पर दबाव पड़ता है जिस घाव जल्दी ठीक नहीं होता इसके साथ टांके का पकने का भी खतरा रहता है।

सही भोजन करें

शरीर में किसी भी प्रकार के टांके लगने या फिर सर्जरी होने पर हमें अपने खाने-पीने के तौर तरीकों में विशेष बदलाव करना चाहिए, अपने डाइट में प्रोटीन, विटामिन-सी, जिंक और अन्य पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। यदि सर्जरी बहुत गहरी है तो खाने-पीने की सलाह डॉक्टर से लेना उचित हो सकता है।

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं
गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं

टांके को नमी से बचाए

तक लगने के बाद उसे पानी से जिला ना होने दें या फिर ऐसे स्थान पर ना रहे जहां पर नमी अधिक है ऐसा करने से घाव सूखने में अधिक समय ले सकता है। और यदि गलने वाला तक लगा है तो वह समय से पहले गल जाएगा और घाव पूरी तरीके से ठीक नहीं हो पाएगा ऐसी स्थिति में दोबारा से टांका लगाना पड़ सकता है। कुछ मामलों में फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा भी रहता है

ऑपरेशन के टांके सूखने के उपाय

  • यदि टांके शरीर से बाहर लगे हो और वह पट्टी से ढके हुए ना हो तो ऐसे में टांके की सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
  • यदि टांके लगने के बाद अधिक दर्द और सूजन होती है तो बर्फ से सिकाई कर सकते हैं परंतु सभी प्रकार के टांके के दर्द और सूजन में बर्फ की सिकाई नहीं की जाती ऐसे में आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • टांके को पानी से गिला न होने दें।
  • टांके लगने पर यदि खुजली होती है तो खुजली ना करें ऐसा करने से हाथों से बैक्टीरिया टांके के अंदर प्रवेश कर सकते हैं जिससे टांके के पकने का खतरा बढ़ सकता है। खुजली से बचने के लिए आप पंखे की हवा में बैठ सकते हैं।

ऑपरेशन के टांके सूखने के लिए क्या खाना चाहिए

ऑपरेशन के टांके सूखने के लिए संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है यहां नीचे तालिका में खाने का प्रकार वह उससे मिलने वाला पोषण के बारे में बताया गया है इसके साथ खाने को कब खाना है उसके बारे में भी बताया गया है गहरी सर्जरी की स्थिति में अपने डॉक्टर या न्यूट्रीशनिस्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए;

प्रकारसामग्रीकब खाना है
प्रोटीनअंडा, मसूर दाल, पनीर, मछली, दाल, दही, सोया उत्पाददोपहर या रात के खाने में
विटामिन Cटमाटर, संतरे, आम, ग्वावा, आंवला, स्ट्रॉबेरी, ब्रोकोलीसुबह या दोपहर के खाने में
जिंकअखरोट, बादाम, मुंगफली, काजू, किशमिश, अंजीर, पिस्तादोपहर के बीच या शाम के समय में
अन्यपलक, लौकी, तोरी, गाजर, बैंगन, करेला, अनार, आम, केला, सेबदोपहर या शाम के खाने में
ऑपरेशन के टांके पक जाएं तो क्या करें

ऑपरेशन के टांके पकने पर सबसे पहले आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए हो सकता है टांके की पकाने से आसपास के त्वचा में संक्रमण फैल जाए, टांके की पक जाने पर घरेलू उपाय करने से बचना चाहिए यह टांके को जल्दी ठीक नहीं कर पाए, इसके साथ इससे संक्रमण अधिक फैलने का खतरा भी होता है। इसलिए यदि आपको ऐसा लगता है कि ऑपरेशन टांके पक गया है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

टांके पकने के लक्षण क्या है

टांके पकने के लक्षण में मुख्य रूप से टांके के आसपास लालिमा होना, अधिक जलन महसूस होना, सूजन का अधिक होना, मवाज का बनना, अधिक दर्द होना इत्यादि टांके पकने के लक्षण हो सकते हैं।

टांके में खुजली कब शुरू होती है

टांके में खुजली 2 से 3 दिन के बाद शुरू हो सकती है दरअसल इसके पीछे हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम होता है हमारे शरीर का सेल मीडिएट इम्यून सिस्टम टांके में खुजली होने के लिए जिम्मेदार होता है। साधारण तौर पर कोशिकाओं के द्वारा हिस्टामाइन का रिसाव होता है जिसकी वजह से खुजली का एहसास होता है वैसे देखा जाए तो टांके में खुजली होना सामान्य बात है।

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं
गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं

गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं -निष्कर्ष

“डॉ आदित्य” के द्वारा लिखे इस लेख में हमने जाना की गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं इसके साथ हमने यह भी जाना की गलने वाले टांके कितने प्रकार के होते हैं और कितना समय लेते हैं, सर्जरी के बाद टांके का लगना एक जटिल प्रक्रिया हो सकती है इसलिए यदि आपकी सर्जरी हुई है तो टांके से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

Author

  • गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं; ऐसी 5 गलती मत करना, जाने सर्जरी के बाद टांके की देखभाल कैसे करें » MedicoSutra

    MedicoSutra team help to write and edit articles, after tacking interview of qualify doctors and experts. and also submit doctors articles.

    View all posts
Share this on

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सावन में दही खाने से क्या होता है, ऐसे लोग बच के रहे लौंग का फूल किसे नहीं खाना चाहिए ? दांतों में पानी लगना घरेलू उपाय से दूर होगा कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के लक्षण; Covishield Vaccine side effects लव ब्रेन डिसऑर्डर; तुरंत 5 तरीके से बचाएं खुद को