बालों में करी पत्ता लगाने के बहुत सारे फायदे हैं करी पत्ता का इस्तेमाल सदियों से लोग सिर्फ खाने के लिए करते आए हैं, लेकिन करी पत्ता बालों में कैसे लगाएं? क्योंकि करी पत्ता खुशबूदार होने के साथ-साथ यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है, करी पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन, फोलेट, प्रोटीन, मिनरल, विटामिन-A और आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो हमारे बालों को पोषण देते हैं इसलिए बालों में करी पत्ता लगाने से बाल नेचुरल रूप से कल मुलायम और घने होते हैं।
करी पत्ता बालों में कैसे लगाएं ?
जिस प्रकार हम करी पत्ते को विभिन्न रूप से खाने में इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से करी पत्ते को बालों में लगाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काला, मुलायम और घना कर सकते हैं मगर इस बात का ध्यान रहे, हर इंसान के बालों का नेचर और रंग अलग-अलग प्रकार का होता है, इसलिए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार विशेषज्ञ या कंसलटेंट से सलाह अवश्य लें।
- सीधे बालों पर लगा सकते हैं
- तेल में मिलाकर
- आंवला के साथ
- एलोवेरा के साथ
- मेहंदी के साथ
- मेथी के साथ
- नारियल तेल
- करी पत्ते का पानी
- करी पत्ता और दही के साथ
- कपूर का तेल और करी पत्ता
बालों में करी पत्ता लगाने का सही तरीका क्या है ?
करी पत्ता को बालों में कैसे लगाते हैं ?
पानी की थोड़ी सी मात्रा के साथ आपको 15 से 20 ताजा करी के पत्ते लेने हैं, जिनका किसी मिक्सर में या सिल बट्टे पर अच्छी तरह से पीस करके बिल्कुल पतला पेस्ट बना लें, जिससे कि आपके बालों में लगाने में आसानी हो इस पेस्ट को किसी ब्रश की सहायता से अपने बालों में अच्छी तरह से लगाए, लगाने के बाद इसे बालों में 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दे इसके बाद अपने सर को नॉर्मल पानी से धूल ले, आप हफ्ते में 2 से 3 बार या फिर डॉक्टर के सलाह अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
पाचन तंत्र मजबुत करना है तो ध्यान में रखो 5 बात : पाचन शक्ति बढ़ेगी जल्दी से
1. करी पत्ता को किस तेल में मिलाकर लगाते हैं ?
प्रतिदिन बालों में लगाए जाने वाले किसी भी तेल का आप इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे नारियल , बदाम , तिल, जैतून, सरसों का तेल या फिर कोई और तेल मिल सकते हैं ,ध्यान में रखने वाली बात यह है की करी पत्ते का पहले से बनाया हुआ पेस्ट तेल में मिलने से पहले तेल को हल्का गर्म करले जिससे उसके अंदर मौजूद किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया का खतरा ना हो, इस मिश्रण को आप 30 मिनट से लेकर के एक या दो घंटे तक लगा करके बालों को ऐसे सूखने के लिए छोड़ सकते हैं, इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को अच्छी प्रकार से धुलाई करें।
2. करी पत्ते को आंवला के साथ कैसे इस्तेमाल करते हैं ?
आंवला के अंदर मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट किसी भी फल से कई गुना ज्यादा होता है इसलिए यह आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, करी पत्ता और आंवला का मिश्रण बनाने के लिए आपको एक से दो आंवला के फल को थोड़े से करी पत्ते के साथ पीस करके बिल्कुल महीन पेस्ट बनाना है, और इसे आप बालों में सीधे-सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं इस मिश्रण को आप बालों पर 30 मिनट या उससे ज्यादा समय तक लगा कर रख सकते हैं, एक या दो घंटे बाद आपके बालों को अच्छी प्रकार से धो लेना है।
3. करी पत्ते को एलोवेरा में कैसे मिलाकर लगाए
एलोवेरा जेल आपकी बालों की खूबसूरती के लिए एक वरदान की तरह है एलोवेरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बालों को सुंदरता, कालापन और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं थोड़ी सी मात्रा में करी पत्ता को, बाजार से खरीदे हुए एलोवेरा जेल या प्राकृतिक रूप से एलोवेरा से जेल को निकाल करके, थोड़ी सी मात्रा में करी पत्ता के साथ पीस करके महीन मिश्रण तैयार कर ले इसके बाद इस पेस्ट को आप अपने बालों में अच्छी प्रकार से लगाए, लगाने के बाद आप इसे दो से तीन घंटा तक के लिए छोड़ सकते हैं इसके बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें।
4. करी पत्ता और मेहंदी को बालों में कैसे लगाते हैं
बहुत पुराने समय से लोग अपने बालों में मेहंदी के पत्ते को पीस करके लगाते आ रहे हैं, लेकिन अगर वह मेहंदी के पत्तों के साथ करी के पत्तों को भी थोड़ी सी मात्रा में मिला करके अपने बालों में लगाते हैं तो यह आपके बालों को एक नया जीवन देता है, आपके बाल खूबसूरत, घने और काले होते हैं,
करी पत्ते और मेहंदी के पाउडर को बालों में लगाने से पहले उसको सरसों, बादाम, तिल या फिर नारियल के तेल में अच्छी प्रकार से तब तक पकाएं जब तक उसका रंग काला ना हो जाए, इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें ठंडा हो जाने पर 2 से 3 घंटे के लिए आप इसे अपने बालों में लगा करके छोड़ सकते हैं।
5. मेथी के साथ कैसे मिलाकर लगाए
इस नुस्खे को बाल में लगाने के लिए आपको एक कप करी के पत्ते और एक कप से थोड़ा सा कम मेथी के दाने को एक साथ मिक्सर में या सिल बट्टे पर अच्छी प्रकार से पीस ले, इस पेस्ट को बिल्कुल पतला कर लें जरूरत के हिसाब से इसमें पानी जरूर मिला लें, अगर आप इस पेस्ट को और ज्यादा कारगर बनाना चाहते हैं, तब इसमें आप 1 से 2 आंवला को शामिल जरूर करें इस पेस्ट को बाल में लगा करके आधे घंटे तक छोड़ें उसके बाद अपने सर को साथ पानी से साफ कर ले।
करी पत्ता लगाने के फायदे क्या-क्या है ?
- बालों को लंबा करने में सहयोग करता है
- सफेद बालों से छुटकारा दिलाता है
- इंफेक्शन से भी बचाता है
- रूखे बालों को नरम करता है
- बालों की खूबसूरती में चार चांद लगता है
- बालों का झड़ना रोकना है
- बालों के ड्राइनेस को काम करता है
- बालों से डैंड्रफ को हटाता है
- मजबूती प्रदान करता है
- बालों को चमकदार बनाता है
- जड़ों को मजबूती प्रदान करता है
नारियल तेल के साथ कैसे लगते हैं
नारियल का तेल अकेले ही बालों को स्वस्थ बनाने में बहुत मददगार होता है, लेकिन अगर इसके साथ करी के पत्ते को मिलाकर के बालों पर लगाया जाए तो यह बालों को जरूरी पोषण देते हैं, जिससे आपके बाल घने और काले होते हैं इसके इस्तेमाल के लिए आपको थोड़े से करी के पत्ते को नारियल तेल के साथ मिला करके धीमी आंच पर तब तक पकाना है, जब तक पत्ता काला ना हो जाए इसके बाद इसको ठंडा होने दें अब इस तेल को आप जब इस्तेमाल करने जाते हैं, तो उससे पहले इसको हल्का सा गर्म करके बालों पर अच्छी प्रकार से लगाए।
क्या बालों पर करी पत्ते का पानी लगा सकते हैं
थोड़ी सी मात्रा में कारी के पत्ते को लेकर के उसे एक गिलास पानी में डाल करके हल्के आंच पर उबाल लें, इसके बाद इस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें, ठंडा हो जाने के बाद इस पानी से आप अपने बालों को हल्के हाथों से लगाए, आधे घंटे बाद आप अपने बाल को साफ पानी से जरूर धोएं।
करी पत्ता और दही को एक साथ लगाने के फायदे
दही का इस्तेमाल लोग बालों से स्कैल्प को हटाने के लिए बहुत समय से करते आ रहे हैं, लेकिन अगर आप इसमें थोड़ी सी मात्रा में करी के पत्ते को पीस करके उसमें थोड़ी सी मात्रा में दही मिलाकर के अपने बालों मैं इस पेस्ट को आधे घंटे तक लगा करके छोड़ दें, उसके बाद साफ पानी से धूल लें, आप देखेंगे कि आपके बालों की चमक पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
Follow us on instagram for dail health tips